
बठिंडा में 7 जून को 10 जगह Blast की मिली धमकी, पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
NEWS360BROADCAST
बठिंडा:Blast threat received at 10 places in Bathinda on June 7, police administration gearing up:पंजाब के जिला मुख्यालय बठिंडा में 7 जून को ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। एक लेटर के जरिए यह धमकी दी गई है जिसमें बठिंडा जिले की 10 जगहों में 7 जून को धमाका करने की बात लिखी गई है। पुलिस को धमकी भरे 6 खत मिले हैं जो डाक के जरिए पुलिस, नेताओं, अफसरों और व्यापारियों को भेजे गए हैं। इस सभी खतों में 7 जून को धमाका करने की बात लिखी गई है।
इन खतों के मिलने के बाद से एसएसपी गुरनीत खुराना ने पूरे जिले के थानों में हाई अलर्ट कर दिया है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को आदेश दिए हैं कि जिले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जाए और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जाए। इसके अलावा जिले में हर छोटी- बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जाए।
वहीं एसएसपी ने कहा है कि यह चिट्ठियां पोस्टमैन के जरिए राजनीतिक नेताओं, अफसरों और व्यापारियों के घर पहुंचाई गई हैं, जिसमें एक कॉपी ओरिजिनल और बाकी फोटो कॉपी हैं। SSP के अनुसार इनमें धमाके करने की जगह लिखी गई है। इनमें यह भी लिखा गया है कि 7 जून को किन 10 जगहों पर ब्लास्ट किए जाएंगे। जिसके लिए ठिकानों पर सामान पहुंचा गया है, अब बठिंडा को भगवान ही बचा सकता है। उन्होंने कहा कि इन चिठियों में तो यहां तक लिखा गया है कि कोई रोक सकता है तो रोक ले, हम पंजाब में हिंदू और मुसलमानों को नहीं रहने देंगे।
इस मामले में एसएसपी गुरनीत खुराना ने लोगों से अपील की है कि पूरे जिले में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी 26 जनवरी को धमकी थी कि अगर 26 जनवरी को सीएम भगवंत मान तिरंगा फहराएंगे तो उनपर आरपीजी हमला होगा। इस दौरान पन्नू द्वारा बठिंडा में अलग-अलग जगह खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखवा दिए गए थे।