पाकिस्तान में पुलिस की गाड़ी में BLAST, 5 पुलिसकर्मियों की मौत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (विदेश/क्राइम)

पाकिस्तान: पाकिस्तान में एक पुलिस की गाड़ी में बम धमाके की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इस धमाके में 5 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है और 22 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार यह हमला पुलिस प्रोटेक्शन टीम को निशाना बनाकर उस वक्त किया गया जब एक ट्रक एंटी पोलियो अभियान में ड्यूटी पर लगी पुलिस टीम को लेकर जा रहा था। घटना खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में हुई बताई जा रही है।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह बम धमाका कैसे कैसे हुआ है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इससे पहले भी पोलियो वैक्सीनेशन अभियान पर पाकिस्तान तालिबान ने कई हमले किए हैं। अब इस बार भी यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि इस धमाके के पीछे भी उनका ही हाथ हो।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिल्लौर में चलाया ऑपरेशन CASO, 5 गिरफ्तार

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

जालंधर में बढ़ रहा चोरों का आतंक, रास्ता पूछने के बहाने महिला से छीनी सोने की चेन