थाना 8 के क्षेत्र में फिर से काला कच्छा गिरोह सक्रिय, देर रात शंकर गार्डन में एक घर में घुसे - News 360 Broadcast
थाना 8 के क्षेत्र में फिर से काला कच्छा गिरोह सक्रिय, देर रात शंकर गार्डन में एक घर में घुसे

थाना 8 के क्षेत्र में फिर से काला कच्छा गिरोह सक्रिय, देर रात शंकर गार्डन में एक घर में घुसे

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर(सतपाल शर्मा)Black briefs gang active again in police station 8, late night entered a house in Shankar Garden:काला कच्छा गिरोह के सदस्य शहर में जगह-जगह दिखाई देने लगे है। बीती देर रात 2:00 बजे थाना आठ के क्षेत्र में आते शंकर गार्डन में काला कच्छा गिरोह के सदस्य दीवार फांद कर एक घर में घुसने लगे और फिर वापस आ गए। उसके बाद दोबारा दीवार फांद कर अंदर जाने लगे तो उनकी बेटी ने अपने पिता को आवाज लगाई कि बाहर कोई है जिसके बाद काला कच्छा गिरोह के सदस्य मौके से भाग गए।

इस बारे में जब हमने SHO थाना डिवीज़न नंबर-8 से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई लिखती रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है पर फ़ोन पर इस घटना के बारे में जानकारी मिली है। SHO का कहना था कि वह अपने एरिया में माहौल खराब नहीं होने देंगे और इस मामले की जांच कर बनती कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले गदाईपुर मार्केट में भी काला कच्छा गिरोह के सदस्यों की एक CCTV फुटेज सामने आई है और अब शंकर गार्डन के जिस घर में काला कच्छा गिरोह के सदस्य घुसने की कोशिश कर रहे थे उसकी भी सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि ये गिरोह शहर में फिर से दोबारा दहशत फैलाने के लिए आ गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)