
भाजपा नेताओं ने डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): BJP leaders receive blessings at Dera Sachkhand Ballan : डेरा सचखंड बल्लां के गद्दीनशीन 108 संत श्री निरंजन दास जी महाराज के 81 वें जन्म दिवस पर उन्हें शुभकामनाएं देने तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पहुँचे भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश महासचिव राजेश बागा, पूर्व विधायक अविनाश चंद्र, जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं अमरजीत सिंह अमरी, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ शामिल रहे। भारतीय जनता पार्टी के नेता गण ने साथ में माथा टेका एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
CATEGORIES पंजाब