भाजपा किसान मोर्चा ने संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुई लाठीचार्ज की निंदा की
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): BJP Kisan Morcha condemns lathi charge outside Chief Minister’s residence in Sangrur : भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर तथा भाजपा किसान मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा ने संगरूर में किसान भाइयों पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर शांतिपूर्वक ढंग से किए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ की दुकान है, झूठे वादे करना, झूठ बोलना और झूठ बोल कर के सत्ता हथियाना का काम करते हैं। पंजाब चुनाव से पूर्व केजरीवाल ने कहा कि किसानों के बिजली बिल माफ हो जाएगा, किसानों के ऋण माफ हो जाएंगे, किसानों की जो बकाया राशि है उसे चुका देंगे। किंतु “ढाक के वाही तीन पात”।
राज कुमार चाहर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल झूठ बोलते हैं। उनकी सरकार निकम्मा और नाकारा है क्योंकि लगातार पंजाब में किसान भाई आत्महत्या कर रहे हैं। यह किसान विरोधी सरकार है पंजाब के अन्नदाता के ऊपर जो लाठीचार्ज किया है उसकी कड़ी निंदा करते हैं। राजकुमार चाहर ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने संगरूर में किसान भाइयों पर किए गए लाठीचार्ज पर यदि सरकार द्वारा पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तथा यदि किसानों की मांग को पूरा नहीं किया तो भाजपा किसान मोर्चा किसान भाइयों के हितों में संगरूर में आम आदमी पार्टी सरकार के विरुद्ध बहुत धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाने के लिए सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगा।