
नकोदर के युवक को फिरौती के लिए कत्ल मामले में परिजनों के हक में आई भाजपा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्टर (जालंधर न्यूज़ ): BJP came in favor of family members in the case of murder of Nakodar’s youth for ransom : भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया की ओर से नकोदर में युवा कपड़ा व्यापारी की फिरौती के 30 लाख रुपये ना देने के कारण की गई हत्या के विषय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से युवा कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला की पत्नी को नौकरी एवं दो करोड़ पर मुआवजा देने के विषय में मांग उठाई गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि चावला की पत्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान को ई मेल कर उक्त मांग की थी एवं मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस प्रकार इसे मुख्य सचिव कार्यालय को आगे भेज दिया जिस प्रकार नियमित तौर पर आने वाली ई-मेल को भेजा जाता है एवं व्यापारी के परिजनों से इस संबंध में अन्य जानकारियां भेजने के लिए उत्तर के रूप में ई-मेल भेजी गई। मनोरंजन कालिया ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से मालूम होता है कि चावला के परिवार की तकलीफों पर सरकार कितनी गंभीर है।