भारत और ऑस्ट्रेलिया में बड़ी साझेदारी, अब देश में ही मिलेगी विदेशी शिक्षा
न्यूज़ ३६० ब्रॉडकास्ट दिल्ली) Big partnership between India and Australia, now foreign education will be available in the country: विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोलेंगे एवं इसकी शुरुआत कर दी गई है। केंद्र सरकार ने इस शुरुआत के लिए गुजरात राज्य को चुना है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी साझेदारी की ओर कदम बढ़ाया है। जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष विश्वविद्यालय जल्द ही देश में अपना कैंपस खोलेंगे। इनमें क्यूएस रैंकिंग में 266 स्थान रखने वाला डेकिन विश्वविद्यालय और वहां के टॉप-10 विश्वविद्यालयों में शामिल वोलोंगोंग विश्वविद्यालय शामिल है।
बता दें कि दोनों ही विश्वविद्यालय अपने कैंपस गुजरात के गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशियल टेक-सिटी) में खोलेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच गुरुवार को शिक्षा से जुड़े करीब दस अन्य प्रमुख समझौतों पर ही हस्ताक्षर होंगे। इनमें दोनों के ही स्किल और एकेडमिक कोर्सों को मान्यता देना भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि भारत में नई शिक्षा नीति लागू की गई है जिसमें ड्यूल डिग्री एवं वोकेशनल कोर्स के प्रावधान हैं। भारत के विभिन्न राज्यों से हर वर्ष युवा शक्ति विदेश में पढ़ने के लिए जाती है एवं उनका उद्देश्य विदेश जाकर बसना होता है, गुजरात राज्य में विदेशी यूनिवर्सिटी के कैंपस स्थानीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय कोर्स की सुविधा प्रदान करेंगे।