बड़ी खबर:पंजाब सरकार ने पावर कॉम के डिफॉल्टर्स को दी बड़ी राहत, 4 किस्तों में भर सकेंगे बकाया बिल - News 360 Broadcast
बड़ी खबर:पंजाब सरकार ने पावर कॉम के डिफॉल्टर्स को दी बड़ी राहत, 4 किस्तों में भर सकेंगे बकाया बिल

बड़ी खबर:पंजाब सरकार ने पावर कॉम के डिफॉल्टर्स को दी बड़ी राहत, 4 किस्तों में भर सकेंगे बकाया बिल

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

पंजाब: Big news: Punjab government gives big relief to Power Com’s default room, consumers will be able to pay outstanding bills in 4 installments:पंजाब के सभी जिलों में हजारों लोगों ने बिजली के पुराने बिल नहीं चुकाए हैं, जिस कारण उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे। लेकिन अब पंजाब सरकार ने उन लोगों को बड़ी रहत प्रदान की है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे लोगों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है।

पंजाब सरकार की ओर से डिफोल्टर्स को 18% ब्याज के स्थान पर 9% ब्याज देकर अपनी डिफॉल्टिंग अमाउंट जमा कराने का मौका दिया गया है। यह लोग बकायदा चार किस्तों में अपनी बकाया रकम भर सकेंगे एवं पावर कॉम उनके बिजली कनेक्शनों को पुनः चालू कर देगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)