
जालंधर से बड़ी खबर, आप विधायक के गनमैन ने खुद को गोली मार किया Suicide
जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान मूल रूप से महतपुर के रहने वाले पवन कुमार (29) के रूप में हुई है। गनमैन का शव बस्ती दानिशमंदा में एक क्वार्टर में मिला।
बचाया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। कहा जा रहा है कि गनमैन ने घरेलू कलह से तंग आकर यह कदम उठाया है। विवाह के बाद से ही उसके घर में कलह चल रही थी। पिछले कुछ दिनों से वह छुट्टी पर था। आज सुबह 10 बजे गममैन ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।