फाजिल्का से बड़ी खबर: पड़ोसी देश ने फिर की नापाक हरकत

ड्रोन के जरिए भेजा लोडेड आईडी बम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का में फिर एक बार पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की गई है। जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में एक आईईडी बम बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने बरामद करने के बाद बम को स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास एक संदिग्ध ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जिसकी जानकारी मिलने पर बीएसएफ बीएसएफ ने इलाके की तलाशी की। तलाशी के दौरान इलाके से एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि बम टिन के डिब्बे में था जिसके साथ 1 किलो आरडीएक्स, बैटरियां और टाइमर भी था। बीएसएफ ने बम की बरामदगी के बाद उसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया है। अब स्टेट स्पेशल सेल मामले की आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह बम पाकिस्तान से भारत क्यों भेजा गया था।

Related posts

जम्मू-कश्मीर UT के पहले CM बने उमर अब्दुल्ला, CM पद की ली शपथ

जालंधर में बेखौफ हुए लुटेरे, देर रात बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया निशाना, 1 की दर्दनाक मौ*त

पंजाब को मिले नए चीफ सेक्रेटरी, आज वीरवार को संभाला कार्यभार