अमृतसर एयरपोर्ट से बड़ी खबर, चेकिंग के दौरान व्यक्ति के बैग से मिला जिंदा कारतूस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि अमृतसर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ स्टाफ ने चैकिंग के दौरान एक शख्स के बैग से जिंदा कारतूस मिला है। बताया जा रहा है कि यात्री जगतार सिंह ढिल्लों नाम के शख्स के बैग से 12 जिंदा कारतूस मिले हैं। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान स्कैनिंग में सीआईएसएफ (CISF) स्टाफ को एक व्यक्ति के बैग में जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत उसे काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहा था। वहीं अब पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है, कि ये कारतूस उसके बैग में कैसे आए और ये किस हथियार के थे।

Related posts

अमृतसर में दर्दनाक ACCIDENT, प्राइवेट बस और ट्रॉली की टक्कर में 2 की मौत

अमृतसर में बड़ी घटना, पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे

विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया भगोड़ा मैनेजर, बैंक के साथ की थी लाखों की हेराफेरी