न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
कटड़ा: जम्मू के कटड़ा में स्थित माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा शुरू की है जिससे श्रद्धालुओं के लिए सफर आसान हो जाएगा। बताया जा रहा हैं की बता दें कि रेलवे ने कटड़ा स्टेशन से बैटरी कार सेवाएं शुरू की गई हैं। जो बहुत कम दरों पर श्रद्धालुओं को प्लेटफॉर्म से पार्किंग व पार्किंग से प्लेटफार्म तक पहुंचा रही हैं। इस सुविधा से बच्चों और बुजुर्गों को काफी फायदा होगा।
जानकारी के अनुसार अभी पहले चरण में 5 बैटरी कारें कार्य कर रही हैं, जोकि मात्र 50 रुपए में प्रति सवारी व 250 में फुल बैटरी कार बुकिंग उपलब्ध करवा रही है। आपको बता दें कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान यात्रियों को 12 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता है जो कि श्रद्धालुओं को काफी थकान भरा रहता है ऐसे में जब वह कटरा स्टेशन पहुंचते हैं तो उन्हें सामान के साथ पार्किंग तक जाने में काफी परेशानी होती थी जिससे अब उन्हें राहत मिल जाएगी।