
चारधाम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर,अब यात्रा के दौरान मिलेगी 5G मोबाइल सुविधा
NEWS360BROADCAST
देश:Big news for Chardham devotees, now 5G mobile facility will be available during the journey:चारधाम करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब पहाड़ों की ऊंचाइयों पर जाकर भी वह अपने घर-परिवार के लोगों के साथ कनेक्ट रह सकेंगे। इस मुहीम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के माणा में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने पर कहा, ‘21वीं सदी के विकसित भारत के दो प्रमुख स्तंभ हैं। पहला अपनी विरासत या धरोहर पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हरसंभव प्रयास और उत्तराखंड इन दोनों ही स्तंभों को मजबूती प्रदान कर रहा है।’
प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने और विकास के स्तंभ को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्रीय संचार, रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गंगोत्री में 2,00,000वीं 5जी साइट का शुभारंभ किया और उत्तराखंड के देहरादून में चारधाम में फाइबर कनेक्टिविटी राष्ट्र को समर्पित की। केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से और वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर 2022 को 5G सेवाओं का शुभारंभ किया था और इसके शुभारंभ के महज 8 माह के भीतर ही 700 जिलों को कवर करने वाली 2,00,000 साइट स्थापित कर दी गई है। 5जी नेटवर्क का शुभारंभ अब सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हो चुका है। यह पूरी दुनिया में 5जी के सबसे तेज शुभारंभ में से एक है।
चारधाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) में अब 5जी मोबाइल कवरेज सुनिश्चित हो गई है। चारधाम यात्रा मार्ग के अधिकतर टावर भी अब इससे कनेक्ट हो चुके हैं।
अत्यधिक हाई बैंडविड्थ को आवश्यक सपोर्ट प्रदान करने वाली फाइबर कनेक्टिविटी इन तीर्थ स्थलों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध सेवा मुहैया कराने के लिए अत्यधिक हाई इंटरनेट बैंडविड्थ सुनिश्चित करेगी जिससे आम जनता को जीवन यापन में काफी सहूलियत होगी जो कि सरकार की नागरिक-केंद्रित पहल का एक अहम हिस्सा है। तीर्थयात्रियों की अत्यधिक संख्या होने के बावजूद मंदिर परिसर में एवं उसके आसपास और यात्रा मार्ग पर ‘वॉयस एवं वीडियो कॉल’ की गुणवत्ता अब से काफी अच्छी होगी। इसके अलावा, घांघरिया से लेकर हेमकुंड साहिब तक पूरे ट्रेकिंग पथ (6 किमी) पर भी मोबाइल सेवाएं सुलभ करा दी गई हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘दूरसंचार क्रांति’ का साक्षी बन रहा है। भारत में 5जी का शुभारंभ दरअसल पूरी दुनिया में इसके सबसे तेज शुभारंभ में से एक रहा है जिसके तहत हर मिनट एक साइट स्थापित की गई है।
उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि गंगोत्री, चारधाम में 2,00,000वीं 5जी साइट शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि 6जी प्रौद्योगिकी के विकास में अगुवाई करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप भारत के पास 6जी प्रौद्योगिकी में 100 से भी अधिक पेटेंट हैं, जो देश के प्रतिभाशाली इंजीनियरों और नवप्रवर्तकों या अन्वेषकों के उत्कृष्ट कौशल को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विकसित देश भारत के 4जी/5जी टेक्नोलॉजी स्टैक में काफी रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने आवश्यक सहयोग देने और त्वरित मंजूरी के लिए उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया, जिससे उत्तराखंड में दूरसंचार सेवाओं को बहुत तेज गति से स्थापित करने में काफी मदद मिली।