
Jalandhar: दिन दिहाड़े लूट की बड़ी वारदात, कार का शीशा तोड़ उच्चकों ने उड़ाए लाखों रुपए
जालंधर: पंजाब के जिला जालंधर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जालंधर के गाजीगुल्ली रोड़ का है। जहां प्रकाश आईसक्रीम के पास बाईक सवार लुटेरे स्विफ्ट कार (PB 08 ET 5240) का शीशा तोड़ कर 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
जानकारी मुताबिक दाना मंडी में स्थित जालंधर सेल्ज कार्पोरेशन कंपनी का कर्मचारी अनमोल 5 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था। रास्ते में वह प्रकाश आईसक्रीम के निकट किसी दुकान पर काम के लिए रुका। जब कार चालक दुकान के अंदर गया तो इसी दौरान एक युवक बाइक और एक पैदल उसकी कार के पास पहुंचे। पैदल आए युवक ने किसी वस्तु से कार का शीशा तोड़ा और 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
वहीं घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि लूट की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अब इस बात पर आशंका जताई है कि लूट की इस वारदात में किसी जान पहचान वाले का ही हाथ है। अब पुलिस जांच कर रही है कि किन-किन लोगों को पता था कि अनमोल बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।