
CM भगवंत मान के शहर की एक और बड़ी वारदात आई सामने, नौजवान की बेरहमी से गोली मारकर हत्या
संगरूर: पंजाब में आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ताजा मामला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शहर का है, जहां पर रात के समय घर के बाहर टहल रहे 22 साल के युवक (कमलदीप सिंह) की बेरहमी से गोली मार कर हत्या कर दी गई।
जानकारी मुताबिक कमलदी सिंह रात के समय अपने घर के बाहर टहल रहा था। हमलावरों ने पहले युवक को अपने घर की छत पर बुलाया और फिर पड़ोस वाली छत से उसके सिर में गोली मार दी। वहीं हमलावरों ने मृतक के परिजनों को रात 2 बजे सूचना दी कि आपके बेटे की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि यह दिल दहला देने वाली वारदात 11 मई की रात संगरूर के घुमियार बस्ती इलाके में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी 3 हमलावर हथियारों सहित फरार हैं। पुलिस का कहना है कि फरार हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।