
अमृतपाल मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, ट्वीट कर दी जानकारी,जानिए क्या…
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Big disclosure of police in Amritpal case, tweeted information, know what …: अमृतपाल मामले में पुलिस दिन प्रतिदिन कड़े कदम उठाती ही जा रही है। आज पंजाब पुलिस ने ट्वीट में अमृतपाल केस में बरामद हथियार एवम समान की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। इन तस्वीरों से साफ़ जाहिर हो रहा है कि अमृतपाल के इरादे क्या थे और वह क्या करना चाहता था।
आज पुलिस ने ट्वीट में कहा कि अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और इस मामले में जब्त हुए हथियारों को भी सार्वजनित कर दिया गया है ताकि लोग भी अमृतपाल के नापाक इरादों को जान पाएं। बता दें कि पुलिस को अमृतपाल के गनर के मोबाइल से उसकी फायरिंग रेंज का एक वीडियो भी मिला है, जो सोशल विडिओ पर जमकर वायरल हो रहा। जानकारी के अनुसार इस विडिओ में युवकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।
बता दें कि पुलिस समाचारों के अनुसार अमृतपाल की पत्नी ब्रिटेन की नागरिक है और उसके चलते अमृतपाल ने भी इंग्लैंड की नागरिकता मांगी हुई है। लेकिन वर्तमान में अमृतपाल भगोड़ा है, जो लगातार पुलिस से भागता फिर रहा है।