
तरनतारन के पट्टी में बड़ी बारदात,CCTV कैमरों में हुआ केस दर्ज़
दूकान मालिक पर चलायीं गोलियां
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(अमृतसर /तरनतारन ) Big barrage in Tarn Taran belt, case registered in CCTV cameras तरनतारन के पट्टी में एक बड़ी बारदात हुई है। सूत्रों के अनुसार 2 बाइक सवार युबक एक रेडीमेट गारमेंट्स की दूकान में घुसते है और गारमेंट्स के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते है बदमाशों ने इतनी बेरहमी से गोलियां चलायीं कि दूकान मालिक की मोके पर ही मौत हो गई। यह सारी बारदात और आरोपी युबक शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद है।
वारदात के बाद दूकान में काम करने वाले युबकों ने दूकान मालिक को उठाया और अस्पताल पहुचायां लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी। तरनतारन सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुरजंट नामक दूकान मालिक ने अभी पिछले महीने ही दुकान खोली थी।ऐसी जानकारी मिली है। परिवार के अनुसार, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। SP इन्वेस्टिगेशन विशाल जीत ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। CCTV के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि बाइक सवारों की मूवमेंट का पता चल सके। आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर स्थित दीनपुर गांव में हुई। रेडिमेड कपड़े की दुकान के मालिक तरनतारन के रसूलपुर में रहने वाले गुरजंट सिंह को बाइक पर आए दो युवकों ने गोलियों से भून दिया। दुकान में लगे CCTV कैमरों में हत्या कैद हुई। CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग में दिखा कि दो युवक दुकान में घुसे। जैसे ही गुरजंट रैक के पीछे गया, दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। दुकान में काम करने वाले युवकों ने गुरजंट को उठाया और सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।