
Best Restaurant In Jalandhar

List of Best Restaurant In Jalandhar
Table of Contents
अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो जालंधर के इन रेस्तरां में जरूर जाएं अगर हम बात करें पंजाब की तो पंजाब अपने आप में ही कई खाने पीने की चीजों के लिए मशहूर है। पंजाब के लोग खाने-पीने के इतने शौकीन है कि वह खुद भी बड़े शौक से खाते हैं और अपने मेहमानो को भी उतने ही शौक से खिलाते हैं, अगर आप पंजाब के किसी भी शहर में जाएंगे तो हर शहर की अपनी कोई ना कोई किसी खाने पीने की चीज को लेकर खासियत होगी। अब अगर हम बात करें जालंधर शहर की तो जालंधर में भी कई ऐसे रेस्त्रां है जिनकी किसी न किसी खाने पीने की चीज को लेकर अपनी खास पहचान है आप को यहां पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे बेहतरीन रेस्तरां मिलेंगे जहां पर आपको खाने के लिए स्वादिष्ट भोजन तो मिलेगा ही बल्कि वहां पर आप एक अच्छा समय भी व्यतीत कर सकेंगे। जालंधर में आपको हर तरह का व्यंजन साउथ इंडियन से लेकर इटालियन तक के हर तरह के व्यंजन मिल जाएंगे। आओ अब हम आपको लेकर चलें जालंधर के कुछ बेहतरीन रेस्त्रां में , जहां पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation)

Barbeque-Nation Best Restaurant In Jalandhar
बारबेक्यू नेशन एक ग्लोबल चेन है जहां पर आप वेजीटेरियन ओर नॉनवेजिटेरियन दोनों में ही कई बेहतरीन व्यंजन चुन सकते हैं बारबेक्यू की खास बात यह है कि यहां पर आपको एक स्पेशल बफेट भी मिलता है जिसके लिए लोग यहां पर आते हैं बार्बीक्यू नेशन में सब कुछ इतना स्वादिष्ट है कि आप एक बार खाकर यहां पर बार बार आना चाहोगे। बार्बी क्यू नेशन की एक खास बात यह भी है कि इनके पास अलग-अलग तरह के इतने व्यंजन है कि आप यहां आने से खुद अपने आप को रोक नहीं पाएंगे। जालंधर में बेहद डिलीशियस फूड के साथ-साथ एक अच्छा समय बिताने के लिए बरबेक्यू नेशन एक बेहतरीन जगह है। यकीनन बरबेक्यू नेशन आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है और यह रेस्त्रां जालंधर के मॉडल टाउन में है।
हेडक्वार्टर (Headquarters)
बाबा चिकन (Baba Chicken)
अगर आप जालंधर में हैं और बाबा चिकन की बात ना की जाए तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि बाबा चिकन जालंधर के सबसे लोकप्रिय रेस्तरां में से एक है शहर के लोग यहां पर बेहतरीन नॉर्थ इंडिया के मील का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं। बाबा चिकन कई सालों से शहर के लोगों की बेहतरीन स्वाद और सेवा के मामले में हमेशा अग्रणी हैं अगर आप जालंधर में है तो इस जगह को मिस नहीं कर सकते अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो यह जगह इतनी अच्छी है कि इस जगह पर अगर आप एक बार खाने का आनंद लेंगे तो आप जब भी जालंधर आएंगे तो इस जगह पर जाना नहीं भूलेंगे।
जालंधर की हवेली (Haveli Restaurant)
अगर आप जालंधर में है तो जालंधर की हवेली को कैसे भूल सकते है एक बार जालंधर की हवेली रेस्टोरेंट मैं भी व्यंजनों का जरूर आनंद लें क्योंकि हवेली में भी आपको कई तरह के अलग-अलग तरह का खाने के लिए स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। खासकर अगर आप सर्दियों में जालंधर आए तो आप हवेली में सरसों का साग, मक्की की रोटी और लस्सी का जरूर आनंद लें। क्योंकि सर्दियों में हवेली का यह एक स्वादिष्ट और मशहूर व्यंजन है। जालंधर की हवेली जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित है।
Other Article In This Category –