
आदमपुर के इस गांव में पकड़ा गया गोमांस, भड़के हिन्दू संगठनों ने पुलिस को दी सूचना
NEWS360BROADCAST
जालंधर/आमदपुर: Beef caught in this village of Adampur, angry Hindu organizations informed the police:जालंधर जिले के आमदपुर के गांव चौंमो से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस गांव में सरेआम गोमांस बिकने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इस गांव में लोग 500-500 रुपए में गोमांस बेच रहे हैं यही नहीं इस गांव के कुछ घरों में गोमांस पकाया भी जा रहा है। इस संबंधी हिंदू सगंठनों से जुड़े लोगों ने पिछली रात छापामारी कर एक घर में गो-मांस पकता हुआ पकड़ा है।
इसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस थाना आदमपुर को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जिस घर में गोमांस पक रहा था उनसे पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने यह माना की गौ मांस पाक रहा है ,लेकिन यह नहीं बताया कि गोमांस कहां से लेकर आए थे। वहीं इस गांव के कई लोगों ने बताया कि वह यहां पर किराए पर रहते हैं उन्हें कुछ नहीं पता। फिलहाल पुलिस ने पकडे गए लोगों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।