इन Fake एजेंटों से समय रहते हो जाएँ सावधान, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है ये काम - News 360 Broadcast
इन Fake एजेंटों से समय रहते हो जाएँ सावधान, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है ये काम

इन Fake एजेंटों से समय रहते हो जाएँ सावधान, नहीं तो आपके साथ भी हो सकता है ये काम

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

जालंधर: Be careful with these fake agents in time, otherwise this work can happen to you too: पंजाब में लगातार एजेंट विदेश भेजने का झांसा देकर लोगों की मज़बूरी का फायदा उठाते रहे हैं। आए दिन एजेंट्स द्वारा किए गए फ्रॉड के न जाने कितने मामले पंजाब के अलग-अलग शहरों से आते हैं। जानकारी न होने के चलते लोग इन ट्रेवल एजेंटों के चंगुल में फसकर अपना लाखों रूपया तो बर्बाद कर ही देते हैं पर कभी तो उन्हें अपने बच्चों की जान से भी हाथ धोना पढ़ जाता हैं। यह एजेंट लोगों को गुमराह करके उनके साथ लाखों की ठगी कर जाते है। आज भी जालंधर के प्रेस क्लब में “हेल्प एंड केयर” नाम के एक NGO की मदद से नूरमहल के सिदम मुस्तफी गांव का एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा ही पीड़ित परिवार सामने आया है जिन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक महीने पहले उन्होंने अपने बेटे रमनप्रीत को होशियारपुर के एक एजेंट के द्वारा पुर्तगाल भेजा था। एजेंट अमनदीप सिंह सपुत्र जसवंर सिंह गांव गलेड होशियारपुर का रहने वाला है। इस एजेंट ने पीड़ित परिवार से उनके बेटे को पुर्तगाल भेजने के लिए 7 लाख की मांग की थी। परिवार ने बताया कि एजेंट ने उनसे 3 लाख ले लिए और उनके लड़के को दुबई भेज दिया। उसके बाद एजेंट के मन में लालच आ गया और वह लगातार उनसे पैसों की डिमांड करता रहा। परिवार भी एजेंट पर भरोसा करके उसके द्वारा दिए गए खातों में पैसा डालते रहे।

मृतक के भाई का कहना है कि एजेंट ने यह पैसा किस्तों में लिया है जिसका उनके पास पूरा रिकॉर्ड है। एजेंट ने कुछ पैसा अपने पिता जसवंर सिंह के अकाउंट में भेजने के लिए कहा और उसके कहने पर मृतक के भाई ने धर्मवीर और नायर नाम के व्यक्तियों के अकाउंट में भी पैसे भेज दिए।

मृतक के भाई का कहना है कि एक दिन अचानक सर्बिआ के एक होटल से फ़ोन आया कि 7 दिन पहले आपके बेटे की मौत हो गई है और डेड बॉडी होटल के एक कमरे में ही पड़ी है। अब इस मामले में परिवार मीडिया से गुहार लगा रहा है कि उनके बेटे की डेड बॉडी को इंडिया मंगवाया जाए ताकि वे उसका अंतिम संस्कार अपने हाथों से कर सकें। सर्बिआ से डेड बॉडी मंगवाने के लिए उन्होंने एनआरआई सभा के प्रेजिडेंट जे.एस ओझला की मदद ली है जो की ऐसे केस में पीड़ित परिवार की मदद कर डेड बॉडी फ्री इंडिया मंगवाते हैं। यहां ओझला ने कहा कि सर्बिआ में इंडियन एम्बसी में सारी बात हो गई है अब बस डीएनए रिपोर्ट का इन्तजार है।

यहां मृतक रमनप्रीत के भाई का कहना है कि एजेंट ने पुर्तगाल के बदले उसके भाई को दुबई भेजा, उसके बाद भी उन्होंने उसे यह सोच कर 13 लाख 50 हजार दे दिए ताकि रमनप्रीत वहां सेट हो जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। भाई का कहना है कि उन्होंने जालंधर में एंटी फ्रॉड नंबर-2 में इन सबके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

अंत में पीड़ित परिवार ने मीडिया से सर्बिआ से डेड बॉडी मंगवाने और दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा की हमने तो धोखा खाया है, लाखों रुपये भी गवाए और बेटा भी इस दुनिया से चला गया। उन्होंने मीडिया के जरिए लोगों को यह संदेश दिया की अपने बच्चों को विदेश भेजने से पहले एजेंट के बारे में अच्छी तरह जाँच परख कर ही कोई भी कोई फैसला लें ताकि जो हमारे साथ हुआ वो किसी के साथ न हो।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)