KMV में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर : कन्या महाविद्यालय, जालंधर में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्या कि देवी मां सरस्वती के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाने वाला यह प्रत्येक वर्ष विद्यालय में मनाया जाता है। जिसमेें विद्यार्थी एवं प्राध्यापक पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लेते हैं। विद्यालय प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर भारतीय संस्कृति कि विशिष्ट एवं समूह परंपराओं से परिचित करवाते हुए उनकी हमारे जीवन में उपयोगिता एवं महत्व के बारमें बताया और साथ ही बसंत पंचमी ·के त्योहार की मुबारकबाद दी।

इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से सरस्वती वंदना की धुनों में मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे प्राचार्या महोदया ने विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापको के साथ ज्योति प्रज्जवलित कर अर्चना की । बसंत पंचमी की परंपरानुसार विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको ने पीले रंग ·के वस्त्र पहने हुए थे जिस कारण वातावरण में बसंती रंग की उज्जवल आभा एवं छटा देखने योग्य थी। विद्यार्थियों ने ग्राऊंड में पतंगे उड़ा·कर अपने जोश और उत्साह को व्यक्त किया। प्राचार्या जी ने इस विशेष आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैलफेयर, डॉ. गुरजोत कोर, डीन, ई.सी.ए. तथा डॉ. पूनम शर्मा, अध्यक्षा, संगीत विभाग के द्वारा किये गए प्रयत्नों की सराहना की।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम