हेमकुंट पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। इसका आरंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इस त्योहार पर केजी विंग के छात्र पीले रंग के सुंदर परिधान पहन कर आए। उन्होंने संगीत की मधुर धुनों के साथ डांस करके सबके दिलों को छू लिया। इसके पश्चात पीले रंग के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इसके अलावा प्रथम कक्षा से नौवीं कक्षा के छात्रों के मध्य पतंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सभी छात्रों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली, प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने सभी को बसंत के त्योहार का महत्व बताते हुए सभी त्योहारों को मिल-जुल कर मनाने का संदेश दिया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम