भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर,यह खिलाडी हुआ ASIA CUP से बाहर - News 360 Broadcast
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर,यह खिलाडी हुआ ASIA CUP से बाहर

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर,यह खिलाडी हुआ ASIA CUP से बाहर

Listen to this article

CRICKET NEWS :  BAD NEWS TO INDIAN CRICKET FAINS भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए DUBAI  से एक बुरी खबर आई है ALL ROUNDER  रविंदर जडेजा चोट के चलते ASIA CUP  से बाहर हो गए है। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है।

RAVINDER JADEJA  को दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी है। ऐसा पहली वार नहीं हुआ है कि चोट के चलते रविंदर जडेजा को टीम से बाहर होना पड़ा है। चोट के चलते जुलाई महीने में भी उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया था। वायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को स्टैंड बाई के तौर पर टीम में रखा था अब उनको एशिया कप के बाकि बचे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)