
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर,यह खिलाडी हुआ ASIA CUP से बाहर
CRICKET NEWS : BAD NEWS TO INDIAN CRICKET FAINS भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए DUBAI से एक बुरी खबर आई है ALL ROUNDER रविंदर जडेजा चोट के चलते ASIA CUP से बाहर हो गए है। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है।
RAVINDER JADEJA को दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी है। ऐसा पहली वार नहीं हुआ है कि चोट के चलते रविंदर जडेजा को टीम से बाहर होना पड़ा है। चोट के चलते जुलाई महीने में भी उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर भी वनडे सीरीज से बाहर कर दिया था। वायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को स्टैंड बाई के तौर पर टीम में रखा था अब उनको एशिया कप के बाकि बचे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।