
बी.वॉक (वैब टैक्नालोजी एंडमल्टीमीडिया) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने पाईं यूनिवर्सिटी पोजीशन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(एजुकेशन न्यूज़, जालंधर ) B.Walk (Web Technology and Multimedia) Semester-4 girl students got university position हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक(वैब टैक्नालोजी एंड मल्टीमीडिया)सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कु. साम्या सोढी ने 800 में से 360अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा कु. रनदीप कौर ने 737 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर मल्टीमीडिया विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा, श्री ऋषभ धीर व श्री अभयजीत सिंह भी उपस्थित थे।