
P.C.M.S.D कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की बी.वॉक फैशन डिजाइनिंग और प्रोडक्ट सेमेस्टर द्वितीय की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के परिणामों में एक बार फिर रचा इतिहास
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): B.Voc Fashion Designing and Product Semester II girl students of P.C.M.S.D College for Women, Jalandhar create history once again in University results : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बी.वॉक सेमेस्टर द्वितीय का मई 2022 का जीएनडीयू का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा। यह गौरव की बात है कि नाजरीन अंसारी ने 80.25% प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा अरोड़ा ने 79.75% के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।