टांडा रोड में बाजार खुलते ही दहल उठा दुकानदारों का दिल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): As soon as the market opened in Tanda Road, the heart of the shopkeepers was shaken : जालंधर नगर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है जिसमें एक युवक की कार के साथ टक्कर में मौत हो गई। टांडा रोड में बाजार खुलते ही दुकानदारों को इस घटना का पता चला एवं सबका दिल दहल उठा। शुक्रवार की रात युवक बाइक पर रेस लगा रहे थे कि इतने में सामने से एक कार आ गई और बाइक की जबरदस्त टक्कर के साथ सड़क पर गिरते ही बाइक चालक नौजवान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर की ओर वापस जा रहे सूरज और बॉबी एक अन्य मोटरसाइकिल सवार के साथ रेस लगा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक एक्सयूवी गाड़ी के साथ पल्सर मोटरसाइकिल सवार युवकों की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। यह सारा मामला पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक चलता हुआ गाड़ी के ऊपर से होते हुए पीछे की तरफ जा गिरा। जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए तुरंत उसी गाड़ी में सवार युवकों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जो अन्य मोटरसाइकिल सवार थे वह मौके से फरार हो गए।