बांदीपोरा में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत और 3 घायल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर एक सेना का ट्रक संतुलन बिगड़ने के चलते खाई में गिर गया। जानकारी के अनुसार हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई है और 3 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सेना के अधिकारियों का कहना है कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ है। जहां सेना का ट्रक अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विस्तार में घटना की डिटेल कुछ देर बाद आर्मी स्पोकपर्सन जारी कर सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी 24 दिसंबर को पुंछ जिले में आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गयी थी। हादसे के वक्त वैन में 18 जवान सवार थे। जिनमें से एक्सीडेंट में 5 जवानों की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। वहीं हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई थी।

Related posts

पंचकूला में क्रैश हुआ फाइटर जेट जगुआर, बाल-बाल बचा पायलट

तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 6 मजदूर

Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने स्टेशन पर शुरू की ये सुविधा