APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज कबड्डी मैच में जीता द्वितीय स्थान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी निरंतर शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज को गौरवान्वित करते ही रहते हैं लेकिन अब खेलों में भी वे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी (A division) मैच में सूरज प्रताप BCA सेमेस्टर 4,आशीष नारंग Bvoc सेमेस्टर 2, पुष्कर BDM सेमेस्टर 2, मनप्रीत गिल BA सेमेस्टर 2, नमित जैन BBA सेमेस्टर 2, सचिन जुल्का BCA सेमेस्टर 2, शुभवीर BFA समेस्टर 4, हर्ष अरोड़ा BPT सेमेस्टर 2, भवतोष कुंन्दरा Bvoc सेमेस्टर 2, रितिक शर्मा BJMC सेमेस्टर 4, तरणप्रीत सिंह BDM सेमेस्टर 2, वरिंदरजीत सिंह BA सेमेस्टर 2 विद्यार्थियों की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर अभ्यास एवं मेहनत करते रहें ताकि वे प्रथम स्थान भी हासिल कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी मेहनत करें ताकि उसमें भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहें।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम