APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने वैटलैंड हरि के पतन का किया दौरा

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया दृढ़ संकल्प

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के इको क्लब के 80 विद्यार्थियों ने उत्तर भारत के सबसे बड़े वैटलैंड हरि के पतन का दौरा किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विजिट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों को हरि के पतन की विभिन्न फ्लोरा एंड फौना प्रजातियों से परिचित करवाना है वहां दूसरी तरफ जिंदगी में प्रकृति के महत्त्व एवं उसकी जरूरत के प्रति संवेदनशील बनाना भी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जब तक यथार्थ के धरातल पर लाकर हम पर्यावरण की समस्याओं से परिचित नहीं करवाएंगे तब तक वे पर्यावरण के संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पाएंगे।

हरि के पतन जाकर जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने वहां विभिन्न प्रकार की फ्लोरा एवं फौना की विभिन्न प्रजातियों के बीच अपना समय बिताया वहां दूसरी तरफ नेचर वॉक करते हुए प्रकृति के ताजगी के आनंद का भी अनुभव किया। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों के लिए की गई इस विजिट का प्रबंध करने के लिए इको क्लब की इंचार्ज डॉ सिंम्की देव, मैडम लवप्रीत कौर, मैडम अनुराधा, डॉ पूजा एवं गुरविंदर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न संवेदनशील विषयों से संबंधित विजिट्स का प्रबंध करते रहे ताकि विद्यार्थियों को अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

Related posts

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्थान

HMV में कीट विज्ञान पर सेमिनार एवं वर्कशाप का हुआ आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के 2nd सीज़न का किया आयोजन