APJ कॉलेज के विद्यार्थियों ने वैटलैंड हरि के पतन का किया दौरा

विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया दृढ़ संकल्प

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के इको क्लब के 80 विद्यार्थियों ने उत्तर भारत के सबसे बड़े वैटलैंड हरि के पतन का दौरा किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विजिट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों को हरि के पतन की विभिन्न फ्लोरा एंड फौना प्रजातियों से परिचित करवाना है वहां दूसरी तरफ जिंदगी में प्रकृति के महत्त्व एवं उसकी जरूरत के प्रति संवेदनशील बनाना भी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जब तक यथार्थ के धरातल पर लाकर हम पर्यावरण की समस्याओं से परिचित नहीं करवाएंगे तब तक वे पर्यावरण के संरक्षण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पाएंगे।

हरि के पतन जाकर जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने वहां विभिन्न प्रकार की फ्लोरा एवं फौना की विभिन्न प्रजातियों के बीच अपना समय बिताया वहां दूसरी तरफ नेचर वॉक करते हुए प्रकृति के ताजगी के आनंद का भी अनुभव किया। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों के लिए की गई इस विजिट का प्रबंध करने के लिए इको क्लब की इंचार्ज डॉ सिंम्की देव, मैडम लवप्रीत कौर, मैडम अनुराधा, डॉ पूजा एवं गुरविंदर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न संवेदनशील विषयों से संबंधित विजिट्स का प्रबंध करते रहे ताकि विद्यार्थियों को अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक किया जा सके।

Related posts

PCM SD कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

HMV की छात्रा कृषा ने वर्ल्ड कप बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता Gold