APJ कॉलेज की छात्राओं ने बालीवुड सिंगर बादशाह के “मोरनी” वीडियो के लिए 2 सप्ताह के प्रोजेक्ट को किया सफलतापूर्वक पूर्ण

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के फैशन एंड टैक्सटाइल सातवें सेमेस्टर की छात्राओं प्रगति, तरनदीप कौर, आद्या कालरा एवं काशवी मोंगा ने बॉलीवुड रैपर एवं सिंगर बादशाह के “मोरनी” वीडियो के लिए स्टाइलिश कोस्टयूम डिज़ाइन करते हुए दो सप्ताह के प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इन छात्राओं ने सेलिब्रिटी कास्टयूम स्टाइलिस्ट प्रियाना था पर जोकि एपीजे कॉलेज की ही एल्यूमनाई है उसके निर्देशन में बादशाह की कॉस्ट्यूम स्टाइलिश के इस प्रोजेक्ट को जिसकी शूटिंग जोधपुर में हुई सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

वहीं प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट से विद्यार्थी पर्दे के पीछे की तैयारी की बारीकियां को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट करते हुए जहां एक तरफ विद्यार्थी अपनी मौलिकता, रचनात्मकता को दिखा पाएंगे वहां दूसरी तरफ मनोरंजन की दुनिया में कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के लिए कितनी संभावनाएं हैं इसको भी समझ पाएंगे,लगातार इस तरह के प्रोजेक्ट करते रहने से वह मनोरंजन की इंडस्ट्री की मांग के अनुसार काम करते हुए बहुत कुछ नया भी सीखेंगे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फैशन एवं टैक्सटाइल विभाग की अध्यक्ष मैडम रजनी गुप्ता एवं राजेश कलसी के
प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह अन्य विद्यार्थियों को भी सृजनात्मक प्रोजेक्ट करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहे।

Related posts

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्थान

HMV में कीट विज्ञान पर सेमिनार एवं वर्कशाप का हुआ आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के 2nd सीज़न का किया आयोजन