APJ कॉलेज की छात्रा 47वें वर्ल्ड स्किल्स ल्योन फ्रांस में ग्राफिक डिजाइन में भारत का करेगी प्रतिनिधित्व

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर का एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स सर्वदा अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ.सत्यपाल जी एवं एपीजे एजुकेशन, एपीजे सत्या और स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष एवं एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में ललित कलाओं की संरक्षण में अग्रणी रहा है। एपीजे कॉलेज में जहां एक तरफ ललित कलाओं की समृद्ध विरासत को सहेजने का प्रयास है वहीं दूसरी तरफ डिजिटल क्रांति के युग में कलाओं के अधुनातन रूप को अंगीकार करने की सफल कोशिश भी है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि एप्लाइड आर्ट विभाग से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स आठवें सेमेस्टर की जाह्नवी मेहता फ्रांस में होने वाले वर्ल्ड स्किल लियोन 2024 जो की 10 से 15 सितंबर को होने जा रहा है इसमें ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र विशेष में भारत का प्रतिनिधित्व करके कॉलेज को गौरवान्वित करेगी।

बता दें कि अभी तक जाह्नवी मेहता भारत सरकार की तरफ से ग्राफिक डिजाइन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेंगलुरु में 3 महीने की ट्रेनिंग कर रही है। डॉ ढींगरा ने जाह्नवी मेहता को वर्ल्ड स्किल लियोन में चयनित होने के लिए बधाई दी तथा इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। जाह्नवी मेहता को प्रेरित करने एवं मार्गदर्शन करने के लिए डॉ ढींगरा ने एप्लाइड आर्ट विभाग के अध्यक्ष
अनिल गुप्ता एवं विक्रम सिंह के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम