न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी निरंतर शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों में अपनी प्रतिभा को साबित
करके कॉलेज को गौरवान्वित कर रहे हैं। कॉलेज के बीबीए 4th सेमेस्टर के विद्यार्थी रणबीर कलसी ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित “खेडा वतन पंजाब दिया” में बास्केटबॉल में जिला स्तर पर खेलते हुई स्वर्ण पदक हासिल किया। जिसके बाद अब रणबीर कलसी राज्य स्तर पर पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलेगा।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ नीरजा ढींगरा ने रणबीर को उसकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह अपने इस मुकाम को बनाए रखे और इसके लिए निरंतर अभ्यास करता रहे। रणबीर कलसी को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक साहिल महेय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इसी तरह विद्यार्थियों को खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते रहें।