APJ कॉलेज की छात्रा प्रभलीन एमएफ हुसैन अवार्ड से सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स की BFA 6th सेमेस्टर की छात्रा प्रभलीन कौर ने ऑनलाइन महाराष्ट्र आर्ट कॉन्टेस्ट में मंडला आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नवम स्थान हासिल कर एमएफ हुसैन अवार्ड से सम्मानित हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें प्रभलीन कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नवम स्थान हासिल किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह मंडला आर्ट में निरंतर अभ्यास करती रहे और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तत्पर रहे। प्रभलीन को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने एप्लाईड आर्ट विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह अन्य विद्यार्थियों को भी इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहें ।

Related posts

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्थान

HMV में कीट विज्ञान पर सेमिनार एवं वर्कशाप का हुआ आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के 2nd सीज़न का किया आयोजन