KMV द्वारा मनाया गया Anti Terrorism Day - News 360 Broadcast
KMV द्वारा मनाया गया Anti Terrorism Day

KMV द्वारा मनाया गया Anti Terrorism Day

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Anti Terrorism Day celebrated by KMV: जालंधर के कन्या महा विद्यालय के एन.सी.सी. विभाग एवं के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा संयुक्त रुप से एंटी टेररिज्म डे मनाया गया। इसका मुख्य उदेश्य युवा पीढ़ी को आतंकवाद से पैदा होने वाली चुनौतियां से अवगत करवाने के मकसद के साथ स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

इसके अलावा एक रेली का आयोजन किया गया, जिससे छात्राओं ने आतंकवाद और हिंसा जैसी निंदनीय गतिविधियों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए समाज में सरकार के साथ मिलकर इनकी रोकथाम के लिए एकजुट होकर काम करने के प्रति भी जागरूकता फैलाई। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी एन.सी.सी. कैडेट्स को ऐसे चुनौतीपूर्ण विषयों पर समाज में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी की भावना समझाई जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, श्रीमती वीना दीपक कोऑर्डिनेटर, श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज के.एम.वी. कॉलेजीएट स्कूल एवं श्रीमती सुफालिका, इंचार्ज, एन.सी.सी. के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)