APJ कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के एंटी रैगिंग सेल द्वारा एनएसएस विंग के सौजन्य से एंटी रैगिंग विषय पर ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। प्राचार्य नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज सर्वदा अपने विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओंके प्रति जागरूक करने में प्रयासरत रहता है ताकि विद्यार्थी इन समस्याओं की जड़ को समझते हुए स्वयं भी इनसे दूर रहने का प्रयास करें और अन्य विद्यार्थियों को भी इसके प्रति जागरूक
करें।

इस अवसर प्राचार्य डॉ ढींगरा ने कहा कि कॉलेज का एंटी रैगिंग सेल समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी स्वयं एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी का निर्वहण करते हुए दूसरों को भी इसके लिए तैयार करें। उन्होंने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एंटी रैगिंग सेल की डीन डॉ सीमा शर्मा, डॉ मोनिका मोगला एवं डॉ केवल नैलवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहे।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने 69वें जिला खेल टूर्नामेंट 2025-2026 में किया शानदार प्रदर्शन

PCMSD कॉलेज ने डिजिटल लाइब्रेरी संसाधनों पर एक जानकारीपूर्ण सत्र का किया आयोजन

HMV की बॉटनी विभागाध्यक्षा को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान की प्राप्ति हेतु संस्था में विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन