
लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Annual function celebrated with great fanfare at Lawrence International School: लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में 23-12-2022 को वार्षिक समारोह मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री जोधराज गुप्ता जी पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया और बाद में ईश्वर का स्मरण करते हुए सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित अतिथियों के सम्मान हेतु विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा अनुसार किसी न किसी विषय को आधार बनाकर अपनी सुंदर प्रस्तुति पेश की। पूरे वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डाइरेक्टर साहिबा श्रीमती सोफिया छतवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार शर्मा जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के गिद्दा भांगड़ा टीम के द्वारा गिद्दा-भांगड़ा नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिससे उपस्थित सभी अतिथियों के दिल आनंदित हो उठे।