मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वार्षिक समागम में गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे मेहमान - News 360 Broadcast
मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वार्षिक समागम में गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे मेहमान

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वार्षिक समागम में गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे मेहमान

Listen to this article

जालंधर: मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के वार्षिक समागम एवं इनाम वितरण समारोह 4 नवंबर को मनाया जा रहा है। जिसमे मुख मेहमान पंजाबी फिल्म आर्टिस्ट गरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे। प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने बताया की गुरप्रीत घुग्गी के साथ स दलजिंदर सिंह ढिल्लों AIG(CID) भी विशेष मेहमान के तौर पर मौजूद होंगे। उन्होंने ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद यह पहला बड़ा समागम है जिसमे विद्यार्थी और अध्यापक दिन रात मेहनत कर रहे है। इस दौरान इंटरपॉलटेक्निक युथ फेस्टिवल में इनाम प्राप्त करने वाली सभ्याचारिक आइटम पेश की जाएँगी। इस समागम में जस्टिस एन के सूद, श्री अरविन्द घई, नावलकार बलदेव सिंह सड़कनामा व् अन्य पुराने विद्यार्थी शामिल रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)