KMV में हुआ फैशन शो सुकृति 23, मॉडल्स बनी छात्राओं ने दिखाए फैशन के जलवे - News 360 Broadcast
KMV में हुआ फैशन शो सुकृति 23, मॉडल्स बनी छात्राओं ने दिखाए फैशन के जलवे

KMV में हुआ फैशन शो सुकृति 23, मॉडल्स बनी छात्राओं ने दिखाए फैशन के जलवे

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर: Annual fashion show Sukriti 23 held at KMV, models turned girls showed fashion: भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था कन्या महा विद्यालय जालंधर में वार्षिक फैशन शो सुकृति 23 का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया। इस प्रोग्राम में कन्या महा विद्यालय के 500 से अधिक उभर रहे मॉडल्स और डिज़ाइनर्स शामिल थे। इस अवसर पर फैशन शो से जुड़े सभी डिज़ाइनर्स और स्टाइलिस्ट को उनकी शानदार और विशिष्ट प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया।


उल्लेखनीय है कि इस शो के लिए दिन-रात काम करने वाले डिज़ाइनर के.एम.वी. के थे जिनमें बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, एम.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, बी.वाक और एम.वाक टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपैरल टेक्नोलॉजी की छात्राओं के द्वारा तैयार की गई सभी रचनाएँ 07 अलग-अलग राउंडस में प्रदर्शित की गईं जैसे:- ऑरिगामी फॉर दी रेड कारपेट, पिचवाई कला इन कंटेंपरेरी स्टाइल्स, रंग रंगीलो सैसी स्वैग, एंपावर्ड विमेन फॉर द इवनिंग मैग्नम ओपस, क्वीन एक्वामरीन, लेगरे टिंटूरा आदि में प्रदर्शित की गई और इन बेहद शानदार प्रस्तुतियों ने शाम को और यादगार बनाया गया।

शो के दौरान कॉस्मेटोलॉजी विभाग की छात्राएं मेकअप आर्टिस्ट थी और उन्होंने मॉडल्स को रैंप वॉक के लिए तैयार करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। मशहूर मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती नेहा वड़ैच को भी शो में उनके योगदान के लिए फैशन फिएस्टा के दौरान सम्मानित किया गया।


प्राचार्या प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी डिजाइनरों और मेकअप कलाकारों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्राओं के कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ताकि वे अपने जीवन में एक पहचान बनाने में सक्षम हो सकें।

उन्होंने आगे कहा कि के.एम.वी. की छात्राएं बहुत प्रतिभाशाली और रचनात्मक हैं और हमेशा अपने संबंधित क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित करती हैं। उल्लेखनीय हैं कि एथनिक वियर, ट्रेडिशनल वियर, ऑफिस वियर, वेस्टर्न ड्रेस, इवनिंग गाउन, इंडो वेस्टर्न इस ग्लैमरस इवेंट की हाइलाइट थे।

इनोवेटिव साड़ी ड्रेप्स और लहंगे ने शो की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। निर्णय का प्रतिष्ठित कार्य श्रीमती तानिया मिश्रा, नाइट डवेलर्स, नई दिल्ली और श्रीमती रीमा सिंह, डिज़ाइनर, लेबल पुनीत अरोड़ा द्वारा किया गया था।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)