22 जनवरी को केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का एलान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (देश/धर्म)


अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश के केंद्रीय संस्थानों में सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का एलान कर दिया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें।
अब तक 5 राज्यों ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इनमें UP, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा शामिल हैं। इसके अलावा 5 राज्यों में दिनभर का अवकाश रहेगा। वहीं, 7 राज्यों में मीट और शराब की बिक्री नहीं होगी।

Related posts

SFJ के चीफ पन्नू ने एयर इंडिया को दी धमकी, विदेशी यात्रियों को सफर न करने की दी सलाह

कैबिनेट मंत्री ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेक कर लिया बाबा जी का आशीर्वाद

जालंधर में इस दिन बंद रहेंगी मीट और शराब की दुकानें