AMRITSAR: ड्रग तस्कर से करोड़ों बरामद, BSF और पुलिस ने मिलकर उक्त तस्कर के घर पर की Raid

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (अमृतसर/क्राइम)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में लोकसभा चुनावों के एक दिन बाद BSF के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध तस्कर के घर में छापामारी कर 2 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। बीएसएफ को मिली सूचना के बाद पंजाब पुलिस की मदद से उक्त आरोपी के घर में यह तलाशी अभियान चलाया गया।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती गांव कक्कड़ का व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है, जिसके तहत जवानों ने पंजाब पुलिस को साथ लेकर घर में छापा मारा। तलाशी के दौरान तस्कर से 2 करोड़ रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। आगे की करेंसी की गिनती और तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में भी ओर भी बड़ा खुलासा हो सकता है। यह कार्रवाई भारत-पाकिस्तान के बीच हैरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले एक नामी तस्कर के घर से हुई है। फिलहाल जवानों द्वारा अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में तालाशी अभियान जारी है।

Related posts

विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया भगोड़ा मैनेजर, बैंक के साथ की थी लाखों की हेराफेरी

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिल्लौर में चलाया ऑपरेशन CASO, 5 गिरफ्तार

जालंधर में बढ़ रहा चोरों का आतंक, रास्ता पूछने के बहाने महिला से छीनी सोने की चेन