चंडीगढ़ कूच पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, MP अमृतपाल के माता-पिता को किया नजरबंद

मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चे के धरने में शामिल होने जा रहे थे अमृतपाल के माता-पिता

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह के घर में ही माता-पिता को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि सांसद अमृतपाल सिंह के माता पिता के आलावा फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा, संगरूर से पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को उनके घरों में नजरबंद किया गया है। कहा जा रहा है कि यह सब मंगलवार को सिख बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर मोहाली में चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे के धरने में शामिल होने वाले थे।

वहीं मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चे के 2 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रम से पहले प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ कूच की कोशिश की। जिसके चलते कुछ प्रदर्शनकारी चंडीगढ़ में घुस गए। हालांकि चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को सेक्टर 43 में ही रोक लिया। जानकारी यह भी मिली है कि इस दौरान पुलिस ने उन पर हलके बल का भी प्रयोग किया है। झड़प के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को 4 बसों में भरकर थाने ले गई।

वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वापस लौटने का ऐलान करते हुए कहा कि मोहाली में 25 जनवरी को महापंचायत होगी। जिसमें बंदी सिखों की रिहाई का मुद्दा उठाया जाएगा।

Related posts

बस में सफर करने वालों के लिए अहम खबर, 3 दिन तक सरकारी बसों का रहेगा चक्का जाम

पंजाबी Singer दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कंसर्ट पर फिर लगी पाबंदियां, 14 दिसंबर को हैं कॉन्सर्ट

नगर निगम चुनावों को लेकर AAP पार्टी ने शुरू की तैयारियां, स्क्रीनिंग कमेटियों का किया गठन