
अमृतपाल सिंह अरेस्ट: पंजाब पुलिस की जनता से अपील, सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें न फैलाएं
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/मोगा) Amritpal Singh Arrest: Punjab Police appeals to public, don’t spread false rumors on social media:पंजाब में आज पुलिस की कड़ी मेहनत के कारण अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज मोगा की सीमा से गिरफ्तार कर लिया हालाँकि उसने पुलिस को चकमा देने और भागने की बहुत कोशिश की पर भारी मुसशकत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सफलता हासिल की। पुलिस ने माहौल को देखते हुए श्री मुक्तसर साहिब में धरा 144 का एलान कर दिया क्योंकि श्री मुक्तसर साहिब में कल यानि रविवार को अमृतपाल सिंह का एक बहुत बड़ा इकठ किया जाना था।
मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने जनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि शांति और सौहार्द्य बनाये रखें। पंजाब पुलिस ने जनता से आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर अपील की है कि पैनिक न हो और लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन कायम रखें। पुलिस ने युवाओं से खासतौर पर यह अपील की है कि कोई भी हैक स्पीच और फेक न्यूज़ को सोशल मीडिया पर वायरल न करें ताकि राज्य में शांति बनी रहे।
इसी बीच यह न्यूज़ भी है की अमृतपाल की गिरफ्तारी के साथ ही पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दी गईं। इससे जुड़ा आदेश पंजाब के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी किया गया। इस ऑर्डर में कहा गया कि पंजाब डीजीपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया और बल्क SMS के जरिए पंजाब में लोगों को भड़काने की कोशिश की जा सकती है। इसके बाद शनिवार दोपहर 12 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर अन्य सभी तरह की SMS सेवाएं बंद रहेंगी।