
अमृतपाल मामला: जल्लूपुर खेड़ा पहुंची पुलिस, पत्नी सहित पूरे परिवार से हुई पूछताछ
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Amritpal case: Police reached Jallupur Kheda, interrogated the entire family including wife: पंजाब पुलिस अमृतपाल मामले में भी रात-दिन कड़ी मेहनत कर रही है। पंजाब पुलिस आज अमृतसर स्थित गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंची है। उनके द्वारा अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही है। जानकारी मिली है कि 2 डी.एस.पी. और 1 SP अमृतपाल के घर पहुंचे हैं और अमृतपाल की पत्नी सहित परिवार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके खातों में विदेशों से हो रही फंडिग का भी ब्यौरा मांग रही है। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह का भाई हरप्रीत सिंह पहले से ही गिरफ्तार है।
पुलिस ने अमृतपाल के परिवार पर शिकंजा कसा हुआ है। अमृतपाल सिंह की एन.आर.आई. पत्नी और उसका परिवार भी जांच के घेरे में हैं। वहीं आपको यह भी बता दें कि अमृतपाल के माता-पिता, चाचा और पत्नी के बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां अमृतपाल की पत्नी के फाइनेंशियल कलेक्शन की जांच कर रही है। पत्नी किरणदीप कौर के खिलाफ पुलिस को विदेशी फंडिंग और ISI कनेक्शन का भी शक है, जिसके चलते पुलिस अब अमृतपाल की पत्नी का सारा कच्चा चिटठा निकाल रही है।
गौरतलब है की जिस बाइक पर ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी जालंधर एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने दी। जालंधर में एक स्थानीय चश्मदीद ने बताया, हमें आज सुबह पता चला कि अमृतपाल अपने साथियों के साथ 18 मार्च को इलाके में था।