
अमृतपाल मामला: गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस के सामने अमृतपाल ने रखी ये शर्तें…
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING…
NEWS360BROADCAST
पंजाब: Amritpal case: Amritpal put these conditions in front of Punjab Police for arrest…”वारिस पंजाब दे” के प्रमुख अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च अभियान अभी तक जारी है। इस बीच आज सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि अमृतपाल ने पुलिस के सामने अपनी गिरफ़्तारी के लिए चार शर्तें रखी हैं। पहली शर्त में उसने कहा कि उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। दूसरा यह कि उसको पंजाब की ही जेल में रखा जाए, तीसरी शर्त यह रखी की उसे जेल में प्रताड़ित न किया जाए। चौथी शर्त में उसने कहा कि पुलिस प्रशासन उसपर लगाए गए एनएसए को हटाए।
सूत्रों के मताबिक पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे है। बताया गया कि अमृतपाल दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है और अकाल तख्त के जत्थेदार वहां जा सकते हैं।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को ऑपरेशन अमृतपाल शुरू किया था। इसमें अमृतपाल पुलिस गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा था। इसके बाद अमृतपाल सिंह के हरियाणा के कुरुक्षेत्र, यूपी और दिल्ली में होने की खबर आई। अब एक बार फिर अमृतपाल सिंह के पंजाब में होने की खबर सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक सुबह खबर आई कि एक उत्तराखंड नंबर गाड़ी इनोवा से अमृतपाल अपने सहयोगियों के साथ पंजाब के फगवाड़ा पहुंचा था। बताया गया कि इस खबर के चलते यह पता चल रहा है कि पुलिस अमृतपाल के आसपास है पर उसे पकड़ नहीं पा रही है। ।
जानकारी के अनुसार अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।