Bike से ठेले पर आया अमृतपाल, विदेशों से 28 खातों में भेजे गए 5 करोड़ रुपए - News 360 Broadcast
Bike से ठेले पर आया अमृतपाल, विदेशों से 28 खातों में भेजे गए 5 करोड़ रुपए

Bike से ठेले पर आया अमृतपाल, विदेशों से 28 खातों में भेजे गए 5 करोड़ रुपए

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(पंजाब)Amritpal came on a handcart from bike, sent 5 crore rupees from abroad to 28 एकाउंट्स: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एवं पंजाब पुलिस के विशेष दस्तों की तरफ से अमृतपाल एवं उसके साथियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई जिसमें अमृतपाल और उसके साथी को एक रेहड़ी पर मोटरसाइकिल सहित बैठ भागते हुए दिखाया गया। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को ब्रिजा गाड़ी में भागने एवं मोटरसाइकिल का प्रयोग करने का दावा किया था और जिन कपड़ों में उसके भागने की सीसीटीवी फुटेज आई थी उसी प्रकार के कपड़े वायरल तस्वीर में पहन रखे हैं।

जब पुलिस ने अमृतपाल और उसके परिवार के खातों की जाँच की तो एक बड़ा खुलासा हुआ। जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से आई मीडिया खबरों के अनुसार विदेश से अमृतपाल को फंडिंग कर रहे 158 बैंक खातों का पता चला है जिनमें से 28 खातों में 5 करोड रुपए भेजे गए थे। जांच एजेंसियों की ओर से अब उन सभी संदिग्ध बैंक खातों की जाँच जा रही है और खाते खोलने के लिए जो डाक्यूमेंट्स बैंकों को आवेदकों की ओर से उपलब्ध करवाए गए थे उन्हें भी तलब कराया गया है।

बता दें कि पुलिस ने कल भी अमृतपाल के घर छानबीन कर उसकी एन.आर.आई. पत्नी किरणदीप कौर और परिवार से पूछताछ की थी। काफी दिनों से पुलिस अमृतपाल और उसके सारे बैंक खातों की जाँच में जुटी हुई थी क्योंकि पुलिस को पहले ही इस बात का शक था कि उनको विदेशों से फंडिंग हो रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)