
एंबुलेंस असली मरीज नकली, तीन आरपियों से 8 किलो अफीम पकड़ी
NEWS 360 BROADCAST
AMBALA – CHANDIGARH HIGHWAY पर गांव दप्पड़ के नजदीक टोल प्लाजा के पास चंडीगढ़ की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 आरोपियों को 8 किलो अफीम के साथ काबू किया। अफीम की तस्करी आरोपी एंबुलेंस में नकली मरीज बनकर कर रहे थे। अफीम एंबुलेंस के अंदर पड़े तकिए में छिपाई हुई थी। पुलिस ने एंबुलेंस वैन को भी जब्त कर लिया है। मोहाली पुलिस के एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया है कि जिस एंबुलेंस में अफीम पकड़ी गई वह वैन 8 से 10 बार ड्रग स्मगलिंग के लिए इस्तेमाल हो चुकी थी। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) अमनदीप सिंह बराड़ और डीएसपी गुरशेर सिंह (इन्वेस्टिगेशन) के दिशा निर्देशों पर सीअईए स्टाफ, मोहाली ने अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव दप्पड़ के नजदीक टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान अंबाला से आ रही एंबुलेंस वैन को गुप्त सूचना के आधार पर चैक किया तो सारा मामला सामने आ गया। आरोपियों की पहचान यूपी के रामपुर जिले का रहने वाले रवि श्रीवास्तव(28), नया गांव निवासी हरिंद्र शर्मा (47) तथा अंकुश (27) खुड्डा अली शेर, चंडीगढ़ निवासी के रुप में हुई।
पुलिस की जानकारी के अनुसार जब एंबुलेंस को रोका तो उसमें एक मरीज को स्ट्रेचर पर लिया हुआ था। दूसरा उसके पास बैठा हुआ था और एक ड्राइविंग सीट पर था। नकली मरीज के सिर के नीचे जो तकिया रखा हुआ था। उसमें चैकिंग हुई तो अफीम बरामद की। तीन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।