न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन पुनर्मिलन एलुमनाई मीट-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक व विभागाध्यक्ष जूलॉजी विभाग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन प्रेसीडेंट किरणप्रीत कौर धामी व वाईस प्रेजीडेंट सरोजनी गौतम शारदा, रमनप्रीत ने भी उपस्थित रह समागम को शोभायमान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मैडम सूजन मीनाक्षी स्याल, भारती गौड़ ने उपस्थित रह सभा को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था परंपरानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलन कर डीएवी गान से किया गया। सर्वप्रथम एलुमनाई एसोसिएशन एडवाइजर बीनू गुप्ता ने सर्वगणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया व एचएमवी की गरिमा व गौरव का इतिहास बताते हुए कालेज प्रांगण में उनका स्वागत किया एवं कहा कि आज एचएमवी जिन बुलंदियों पर है, उसमें आप सबका योगदान विस्मरणीय है। इस उपरांत ग्रीन प्लांटर भेंट कर सब के प्रति विशिष्ट आभार व सुस्वागत किया। एलुमनाई एसोसिएशन की संक्षिप्त रिपोर्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी सविता महेंद्र ने प्रस्तुत की। प्राचार्या डॉ. सरीन ने सभी एलुमनाई सदस्यों का एचएमवी, डीएवी मैनेजिंग कमेटी, लोकल एडवाइजरी कमेटी व टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि आप का एचएमवी प्रांगण में आना उसी प्रकार है जैसे बेटियां मायके में आती हैं और जो आनंद माता-पिता को होता है बेटी के घर आने पर, वहीं आनंद एचएमवी को प्राप्त होता है आप सब के आने पर। विश्वास है कि एचएमवी की यादें आज भी आपको समोहित करती होगी।
उन्होंने सभी को जीवन पथ पर अग्रसर रह नवनूतनता को प्राप्त कर एचएमवी के इतिहास को और अधिक गौरवशाली बनाने की शुभकामनाएं दी। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने अपने वक्तव्य में सभी एलुमनाई सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया व एचएमवी प्रांगण में आने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। एसोसिएशन संरक्षक डॉ. रश्मि खुराना ने अपने संदेश में सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि हम आज जो हैं वह एचएमवी के कारण हैं। एचएमवी का इतिहास व वर्तमान गौरवमय है। डॉ. मीनू तलवाड़, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग द्वारा महात्मा हंसराज की स्मृति में उनके व्यक्तित्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सुश्री गुंजन कपूर ने गीत प्रस्तुत किया। नवजोत ने कविता व दीपिका दुआ मैम द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉ. ज्योति गोगिया द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सभी एलुमनाई सदस्यों द्वारा मॉडलिंग में भाग ले कार्यक्रम को आनंदवर्धक बनाया गया। निर्णायक की भूमिका सूजन, मीनाक्षी स्याल एवं भारती गौड़ ने निभाई।
एचएमवी एलुमनाई गुलशन वाधवा, एलुमनाई एलिजेंस प्रभसिमरन कौर, एलुमनाई वार्मिंग अमृता, एलुमनाई रैनबो दीपिका दुआ, एलुमनाई ग्रेसफुल सुकृति को चिन्हित कर उपहार व सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एचएमवी एलुमनाई लाईफ टाईम एचीवमैन्ट अवार्ड सरला भारद्वाज को देकर सम्मानित किया गया। प्रशंसा प्रमाण पत्र सीए रुपाली कोहली, डॉ. कुलविंदर दीप कौर, श्रीमती दीपशिखा, किरणप्रीत कौर धामी, गीता शर्मा, बीनू गुप्ता व डॉ. रमा चौधरी को भेट कर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन एचएमवी एलुमनाई एसोसिएशन एडवाइजर बोनू गुप्ता, सेक्रेटरी सविता महेन्द्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी हरमनुपाल व कोषाध्यक्ष डॉ. काजल पुरो के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया, आंचल महाजन व सुकृति द्वारा किया गया। समागम के समापन में डॉ. काजल पुरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।