KMV में एल्युमिनाई मीट पर्ल्ज़-2024 का हुआ सफल आयोजन

पूर्व छात्राओं ने कॉलेज में बिताए सुनहरी पलों को किया याद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महाविद्यालय द्वारा के.एम.वी एल्युमिनाई मीट पर्ल्ज़ -2024 आयोजित की गई। ज्योति प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम के गायन से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में गुरजोत कौर, जनरल सेक्रेटरी एवं ट्रस्टी, नारी निकेतन और सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव, अजीत ग्रुप ऑफ पब्लिकेशन्स, डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी, डॉ. कमल गुप्ता, सदस्यों के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के साथ परवीन अबरोल, सोनिया विर्दी, डॉ. नरिंदर संधू, भूतपूर्व प्राचार्या, रामगढ़िया कॉलेज, लुधियाना, प्रॉमिला आदि के साथ कन्या महा विद्यालय की योग्य एवं प्रतिभावान पूर्व छात्राओं ने इस मीट में पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सभागार में उपस्थित विद्यालय की पूर्व छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की ही पूर्व छात्रा रहीं प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहां कि इस प्रोग्राम के दौरान वह कॉलेज की प्रिंसिपल एवं इस गौरवमय संस्था की पूर्व छात्र होने की दोहरी भूमिका निभाते हुए ख़ुशी महसूस कर रही है। उन्होंने विद्यालय की बेटियों को संस्था की प्रगति एवं उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए कहा कि नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए लगभग डेढ़ शताब्दी से निरंतर यत्नशील के.एम.वी. अकादमिक जगत का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन का मंतव्य विद्यालय की बेटियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसमें वो अपने संघर्ष और सफ़लता की कहानी को सबके साथ सांझा करते
हुए भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।

उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और प्रतिभा से विद्यालय तथा का गौरव बढ़ाने वाली छात्राओं पर केएमवी को गर्व है। इस अवसर पर एक लंबे अंतराल के बाद विद्यालय में आकर भावुक हुई छात्राओं ने के.एम.वी. बिताए दिनों को याद किया और अनेक रोचक प्रसंग और यादें ताज़ा की। 1956 बैच की छात्रा श्रीमती प्रॉमिला,1976 बैच की छात्राओं सुखचन्दन कौर, डॉ नरिंदर संधू , नैना, जसबीर के आगे गुरजोत कौर एवं वरुन कौर मान ने अपने कॉलेज प्रवास की यादों को ताज़ा करते हुए कहा कि के.एम.वी.कर्मभूमि है और यहां हमने अनुशासन में रहना, मेहनत करना और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर की पहचान करना सीखा।

उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम में देश के विभिन्न शहरों जैसे मुंबई, शिमला, फरीदाबाद, दिल्ली आदि के इलावा कनाडा, यू.एस.ए., इंग्लैंड आदि में रह रही छात्राओं ने पूरे जोश के साथ इस प्रोग्राम में शिरकत की। पूर्व छात्रों ने भी लंबे समय बाद कॉलेज का दौरा किया और छात्रावास, हॉल ऑफ फेम और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देखा। उन्होंने प्राचार्य के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति की सराहना की. इसके साथ ही पूर्व
छात्राओं ने रोचक गेम्स का आनंद भी लिया और मॉडलिंग में भी अपना-अपना अंदाज़ दिखाया। अनुकिरन खन्ना ने एक भावपूरित कविता सुना कर अपनी भावनाओं को सबसे सांझा किया।

इस अवसर पर विद्यालय के डांस विभाग से रीतिका ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। देश-विदेश में के.एम.वी. का नाम रोशन कर रही। इसकी पूर्व छात्राओं ने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से अपने प्यारे विद्यालय के लिए अपनी भावनाओं को सबके साथ सांझा किया। प्राचार्य जी ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. शालिनी गुलाटी तथा समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन