JALANDHAR: केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) में मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान

न्यूज़360ब्रॉडकास्ट(जालंधर/शहर)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) में स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया। इस संबधी डॉ. अनिल शर्मा, प्रिंसिपल विज्ञानी एवं मुखी ने बताया कि इस अभियान के तहत किसानों के लिए एक प्रशिक्षण का भी आयोजन भी किया गया था। वहीं इसके तहत केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (क्षेत्रीय केंद्र) परिसर के आसपास, गेस्ट हाउस, कॉन्फ्रेंस हॉल, वर्कशॉप और प्रयोगशालाओं की सफाई की है। स्वच्छता के प्रति स्टाफ सदस्यों में जागरूकता के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत परिसर से प्लास्टिक रैपर हटा दिए और खेतों के आसपास कीटनाशक पैकिंग कवर का भी उचित तरीके से निपटारा किया गया। इस दौरान मजदूरों को साफ-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया। सभी ने मिलकर शपथ ली और परिसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाए रखने का वादा किया।

Related posts

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का किया गया आयोजन

संस्कृति KMV स्कूल ने हवन समारोह के साथ की ‘शैक्षिक सत्र 2025-26’ की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ