JALANDHAR: बावा खेल अड्डा में अनयंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई पिकअप, 2 लोग घायल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में बस्ती बावा खेल अड्डा के पास बीती देर रात एक पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके कारण ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया। जिसके कारण रोड साइड पर खड़े दो लोग जख्मी हुए थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली बंद कर दी गई। वहीं लोगों ने मौके से पिकअप चालक को पकड़ लिया। घटना कपूरथला जालंधर रोड पर बस्ती बावा खेल अड्डा के पास की बताई जा रही है।

घटना के बाद लोगों की मदद से पिकअप चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान हुआ है। जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ।

वहीं घटना की जानकारी देते एक राहगीर ने बताया कि उक्त पिकअप ट्रक जालंधर की ओर से आ रहा था। जब वह बस्ती बावा खेल अड्डे के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रांसफार्मर झटके से नीचे गिर गया।
वहीं घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी रवि ने बताया कि घटना के बाद एरिया की सप्लाई बंद करवा दी गई है। ये ट्रांसफॉर्मर करीब 200 केवी है। वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में रही दीवाली मेले की धूम

KMV ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का फैलाया संदेश

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप